चक्रधरपुर, फरवरी 16 -- आनंदपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के सर्बिल गांव निवासी मोतीलाल अंगरिया (25) हत्याकांड की गुत्थी आनंदपुर पुलिस ने सुलक्षा दी है। पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। वहीं, इस मामले में फरार मुख्य आरोपी सुनील बोदरा सहित अन्य की तलाश कर रही है। मृतक मोतीलाल द्वारा 26 जनवरी की रात्रि में सुनील बोदरा के घर में घूस कर उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी किया था। इसके बाद सुनील ने ही अपने दोस्तों के साथ मिल कर मोतीलाल का हाथपैर और मुंह बांध कर पहले पिटाई की और बाद में समीज गांव के पास नदी के किनारे पत्थर से कुच कर हत्या कर दी थी। आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस झा ने बताया कि 27 जनवरी को थाना क्षेत्र के समीज गांव के कोयल नदी के किनारे पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किय...