बांदा, मई 6 -- बांदा। संवाददाता पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करना एक किसान को महंगा पड़ा। आरोपित और उसके घरवालों ने घेरकर उसे मारपीटा। बचाने की कोशिश करनेवालों पर भी हमला किया। मामले में आरोपित, उसके मां-बाप, भाई और बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक किसान के मुताबिक, दोपहर में पत्नी घर में सो रही थी। गांव का अशीष बुरी नीयत से घर में घुसकर पत्नी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। आरोपित की हरकतों से पत्नी की नींद टूटी। उसे पास देख विरोध जताया तो जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। शाम चार बजे घर पहुंचा। पत्नी ने घटना बताई तो अशीष के घर उसके माता-पिता को उलाहना देने गया। उलाहना सुनने के बजाए शिवमंगल, उसकी पत्नी रानी, बेटे आशीष व पुनीत, बेटियां वर्षा, रश्मी व अंशु एक राय होकर गाली-गलौज करने लगीं। लाठी-डंडों औ...