अमरोहा, सितम्बर 15 -- जोया, संवाददाता। युवक ने पत्नी से छिपकर प्रेमिका के साथ शादी कर ली। इत्तेफाक से रविवार को उसकी दोनों पत्नियों का आमना-सामना हो गया। शुरू हुआ विवाद आखिर में कोतवाली तक जा पहुंचा। पुलिस ने बमुश्किल तीनों को समझाकर गुस्सा शांत कराया। अब परिजनों व ग्रामीणों द्वारा विवाद हल कराने के प्रयास शुरू किए गए हैं। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक युवक की परिजनों ने अपनी मर्जी से शादी कर दी थी। उसकी पत्नी परिवार के साथ ही घर में रहती है लेकिन युवक का एक दूसरी युवती के साथ में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। दबाव बढ़ने पर युवक ने प्रेमिका के साथ भी शादी कर ली और गांव के पास ही उसे एक किराए का मकान लेकर दे दिया। युवक ने अपनी पहली पत्नी से इस राज को छिपाकर रखा और प्रेमिका से...