शाहजहांपुर, मई 26 -- बंडा,संवाददाता। पत्नी से कुछ कहासुनी होने पर युवक ने फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बंडा के गांव लुहिचा नाथ निवासी राजपाल के 22 वर्षीय पुत्र रवि का अब से करीब डेढ़ वर्ष पहले एक महिला से प्रेम प्रसंग हो गया था। महिला प्रेमी के साथ उसके घर आकर पत्नी बनकर रहने लगी थी और उसने एक पुत्री को जन्म दिया था। लेकिन उसके बाद दोनों में कुछ अनवन होने लगी। रविवार सुबह उसकी पत्नी रीतू के साथ कुछ कहा सुनी हुई। इससे नाराज होकर रवि ने शारदा नहर के किनारे खड़े पाकड के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रवि की मौत से मां मीरा देवी भाई आकाश व पत्नी रीतू देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।इस संबंध में थ...