मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पैसों को लेकर दंपति में विवाद हो गया। दोनों में झगड़ा हुआ तो क्षुब्ध होकर युवक ने धारदार हथियार से अपनी गर्दन रेत डाली। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र उमरी सब्जीपुर निवासी रवि पुत्र नन्हे बेलदारी करता है। रविवार दोपहर करीब एक बजे बच्चे की दवाई के पैसे को लेकर रवि का उसकी पत्नी से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर रवि ने धारदार हथियार से खुद का गला रेत डाला। उसके गले से खून की धार बहने लगी। चीखपुकार मचने पर परिवार के अन्य लोग और भी पहुंच गए। आनन-फानन में सभी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां भर्ती करके उसका उपचार किया जा रहा है। अस्पताल ने उपचार शुरू करने के साथ ही पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई। इस मामले मे...