संभल, सितम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पत्नी से कहासुनी के बाद शुकवार देर रात युवक ने अपने कमरे में पंखे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह उसका शव परिवार के लोगों को पंखे से लटका मिला। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आनन -फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवक का शव शनिवार की सुबह कमरे में लगे पंखे से रस्सी के फंदे से लटका मिला। शव को देख परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने शव को फंदे से उतारा और शव को अपने पैतृक गांव में ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार रात युवक की पत्नी अपने मायके से ससुराल आई थी। पत्नी की किसी बात को लेकर युवक से कहासुनी हो गई। रात में किसी समय युवक ने गले में फंदा डालकर पंखे से लटक कर आत्मह...