सीतापुर, मई 4 -- सीतापुर, संवाददाता। रामपुर मथुरा क्षेत्र के बरूही अटौरा गांव में पत्नी से कहासुनी के बाद पति का शव पेड़ में फंदे पर लटकता हुआ मिला। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तलाशी के दौरान पुलिस को जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। रामपुर मथुरा के बरूही अटौरा गांव में नकछेद भार्गव के 24 वर्षीय पुत्र पवन भार्गव का शव पेड़ में फंदे पर लटकता मिला। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि पवन की शादी 16 फरवरी को हरदोई जनपद के कोटरी कछौना निवासी रजनी से हुई थी। मृतक के पिता नकछेद भा...