रांची, अप्रैल 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। दिल्ली निवासी सीमा पांडेय ने पति समेत ससुराल वालों पर एक करोड़ रुपए और कार की मांग पूरी नहीं करने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने और गैंगरेप के प्रयास के आरोप में जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने पति वरुण शर्मा के साथ भूपेश चंद्रा, सुमन शर्मा, अर्जुन शर्मा व वसुधा शर्मा को आरोपी बनाया है। आरोप लगाया है कि 2022 में शादी के बाद से ही पति दहेज मांगने लगा। इनकार करने पर मारपीट की और अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। कई बार उसके दोस्तों ने इसका प्रयास भी किया। इसी बीच उनका अश्लील वीडियो बनाकर पति ने वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी किया। इसके बाद उसने मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...