हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 23 -- बिहार में नवादा पुलिस ने नारदीगंज के सोनू हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपित को छह घंटे के भीतर राजगीर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपित कोई और नहीं बल्कि सोनू का दोस्त बब्बी निकला। बब्बी ने उसकी पत्नी के साथ अश्लील बातचीत करने से आक्रोशित होकर सोनू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। गिरफ्तार 19 वर्षीय बब्बी उर्फ बॉबी देओल नारदीगंज थाना क्षेत्र के जोरावर बिगहा गांव के विजय चौहान का बेटा बताया जाता है। एसपी अभिनव धीमान द्वारा गठित एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस पर उसे राजगीर के सिद्धार्थ होटल के पीछे नैनी टोला से सोमवार दिन में करीब 11:25 बजे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर मृतक की मोबाइल घटनास्थल के समीप पइन से बरामद कर ली गयी। घटना में प्रयुक्त चाकू अब तक बरामद नहीं क...