हरिद्वार, अगस्त 30 -- सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद गांव में शुक्रवार देररात पत्नी से अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले सोते हुए दोस्त के सिर पर हथौड़े से वार किया और फिर दुपट्टे से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के नौगांव निवासी ललित और आरोपी धर्मेंद्र दोनों दोस्त थे। दोनों रावली महदूद के एक मकान में किराए पर रहकर सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे। शुक्रवार रात मकान के मालिक सुखबीर सिंह ने थाने पर सूचना दी कि उसके मकान में हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...