संवाददाता, अगस्त 17 -- यूपी के मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कला निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष रिंकू सिंह की हत्या उसी के ममेरे भाई अरुण ने की थी। पुलिस ने शनिवार को आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के अनुसार आरोपी अरुण ने बताया कि रिंकू का उसकी पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अरुण इसका विरोध करता था, फिर भी दोनों नहीं माने। इसी के चलते आरोपी अरुण ने फैक्ट्री में बर्तन चमकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल को शराब में मिलाकर रिंकू को पिलाकर उसकी हत्या की थी। आरोपी के पास से केमिकल, शराब का रैपर आदि बरामद हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पाकबड़ा थाना खेत्र के गांव रतनपुर कला निवासी रिंकू सिंह(38) भाजपा का बूथ अध्यक्ष था। वह ग्रोथ सेंटर के पास स्थित फर्म में ठेकेदारी भी करता ...