बुलंदशहर, दिसम्बर 29 -- शिकारपुर पुलिस ने बीते दिनों हुई बुलंदशहर के युवक शिवम वर्मा की हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी की पत्नी से मृतक युवक के अवैध संबंध के चलते तीन लाख रुपये सुपारी तय कर उसकी हत्या कराई गई थी। पूर्व में आरोपी की पत्नी को शिवम भगा ले गया था। महिला की बरामदगी के बाद भी शिवम का उससे मिलना-जुलना बना हुआ था। पुलिस ने हत्यारोपियों से तमंचा-कारतूस और घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की है। सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 21 नवंबर को शिकारपुर क्षेत्र के गांव बादशाहपुर पचगाई स्थित काली नदी से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। मृतक की पहचान शिवम वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा निवासी मोहल्ला साठा(थाना क...