मिर्जापुर, जुलाई 22 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के बगाही गांव में सोमवार की रात युवक ने घर में रखा सिंदूर पी लिया। हालत बिगड़ने पर परीजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख मिर्जापुर ट्रामसेंटर रेफर कर दिये। बगाही गांव निवासी 30 वर्षीय हंसराज का उसके पत्नी से विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर हंसराज ने रात घर में रखें सिंदूर को पानी में घोलकर पी लिया। मुंह से झाग निकलने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक युवक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिये। डॉ. महेंद्र चौधरी ने बताया कि विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की हालत बिगड़ गई थी। जिसे रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...