दरभंगा, अगस्त 20 -- दरभंगा। कमतौल थाना क्षेत्र के खजूरवारा गांव में पत्नी से अनबन होने पर सोमवार की रात फंदे से लटककर तीन बच्चों के पिता ने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। मृतक की पहचान स्व. निर्गुण साह के पुत्र पवन साह (37) के रूप में की गई है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। गृहस्वामी की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति अक्सर खा-पीकर घर लौटते थे। इसी को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक होती थी। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात भी वे नशे की हालत में घर लौट थे। इसी को लेकर पति और उनके बीच नोकझोंक हुई थी। इसके बाद वे अपने कमरे में चले गए और दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया। उन्...