संभल, दिसम्बर 3 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के रोरादीप गांव में मंगलवार सुबह धनारी थाना क्षेत्र के गांव हरफरी निवासी ट्रक चालक ने पत्नी से हुए विवाद के बाद ससुराल स्थित घर में तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल पर पुलिस ने शव और तमंचा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक पांच साल से ससुराल स्थित अपने घर में रह रहा था। धनारी थाना क्षेत्र के गांव हरफरी निवासी चरण सिंह (30) पेशे से ट्रक ड्राइवर थे। पिछले पांच वर्षों से उन्होंने ससुराल में अपने खेत में घर बनाकर पत्नी कुसुम और चार बच्चों के साथ रह रहे थे। हाल ही में ट्रक चलाकर वापस घर लौटे थे। सोमवार को चरण सिंह और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। मंगलवार सुबह चरण सिंह ने अपने कमरे में तमंचे से खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहु...