अमरोहा, सितम्बर 29 -- अमरोहा, संवाददाता। पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर 35 वर्षीय झोलाछाप ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया है। आत्मघाती कदम उठाने वाले ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार सीधे तौर पर पत्नी और ससुराल वालों को ठहराया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है। कार्रवाई से पहले पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला देहात थाना क्षेत्र के गांव मालीखेड़ा का है। यहां पर किसान जसराम सिंह का परिवार रहता है। उनके बेटे सुनील कुमार की शादी गजरौला में हुई थी। परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं। सुनील ने गांव में ही क्लीनिक नुमा एक दुकान खोल रखी थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को सुनील का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया ...