नई दिल्ली, अगस्त 23 -- गोविंदा और सुनीता आहूजा इंडस्ट्री के स्ट्रॉन्ग कपल्स में से एक हैं। दोनों ने साल 1987 में शादी रचाई थी। कई बार सुनीता अपने पति गोविंदा के बारे बात कर चुकी हैं। वो बता चुकी हैं कि वो गोविंदा से कितना प्यार करती हैं। अब सुनीता ने गोविंदा के साथ अपनी सबसे यादगार डेट के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि इस डेट पर गोविंदा ने पहली बार शैंपन पी थी। सुनीता ने बताया कि शैंपन पीने से पहले गोविंदा ने अपनी मां से इजाजत ली थी।जब पहली बार सुनीता को ताज लेकर गए गोविंदा यूट्यूब चैनल ईट ट्रेवल रिपीट में सुनीता से सवाल किया गया कि उनकी गोविंदा के साथ सबसे यादगार डेट कौन सी है? इस बात पर सुनीता ने बताया कि उनके लिए सबसे यादगार डेट तब थी जब गोविंदा उन्हें पहली बार ताज लेकर गए थे। उस डेट पर दोनों ने शैंपन ऑर्डर की थी। सुनीता ने बताया क...