अलीगढ़, सितम्बर 21 -- पत्नी-सास पर एसिड अटैक करने वाले दोषी को उम्रकैद फोटो : - गांधीपार्क क्षेत्र में आठ साल पहले हुई थी घटना, चार महिलाओं पर किया था अटैक - एडीजे चार की अदालत ने सुनाया फैसला, दोषी पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क क्षेत्र में आठ साल पहले पत्नी-सास समेत चार लोगों पर एसिड अटैक के मामले में एडीजे तृतीय प्रतिभा सक्सेना की अदालत ने दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। एडीजीसी जेपी राजपूत ने बताया कि नगला मान सिंह वेद नगर निवासी दीपा ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 16 मई 2017 को वह अपने घर पर थी, तभी उसके मकान में किराए पर रह रही गुड़िया का पति शिव नंदन आया और अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा। इसी दौरान उसने अपनी जेब से बोतल निकाली। उसे पत्नी...