फरीदाबाद, मई 10 -- फरीदाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपनी मां के साथ रह रही एक आदमी की पत्नी जब उसके साथ रहने को राजी नहीं हुई तो उसने अपनी सास को गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि फरीदाबाद के नंगला एन्क्लेव इलाके में अपनी पत्नी से विवाद के बाद एक आदमी ने अपनी सास को गोली मार दी। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल महिला रीता गिरी का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। सारन थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, रीता गिरी ने बताया कि उनकी बेटी प्रियंका की शादी 2009 में आरोपी रामवीर से हुई थी। शादी के बाद से ही रामवीर ने प्रियंका को परेशान किया और उसके साथ मारपीट की। इस वजह से वह उसे छोड़कर अपनी मां के साथ रहने लगी। शिकायत में कहा गया है कि प्रियंक...