प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 3 -- बाबागंज (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। थाने के वृद्ध चौकीदार और उसकी वृद्धा पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। परिजन और पुलिस बीमारी से मौत बता रहे लेकिन सीएचसी के रजिस्टर में संदिग्ध जहर लिखा गया है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोड़री पुरमई सुल्तानपुर गांव निवासी 75 वर्षीय राम सुमेर सरोज चौकीदार था। इस बीच वह घर पर ही रहता था। रविवार अपरान्ह रामसुमेर और उसकी 70 वर्षीय पत्नी जग्गू देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। लोग दोनों को सीएचसी कुंडा ले आए। सीएचसी में साथ आए लोगों ने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई तो चिकित्सक संदिग्ध जहर दर्ज कर उनका इलाज शुरू किया। प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में सुधार न होने पर दोनों को प्रयागराज रेफर कर दिया। रात में दोनों की मौत हो गई तो लोग शव ...