बरेली, नवम्बर 24 -- सुभाषनगर में युवक के खुदकुशी करने के मामले में पत्नी समेत पांच आरोपियों पर आत्महत्या को उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि रिश्ता टूटने के बाद पत्नी और उसके घरवाले दस लाख रुपये व मकान की मांग कर उसे धमका रहे थे। सुभाषनगर की प्रजापति कॉलोनी निवासी अमन शर्मा ने 20 नवंबर की रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। अब इस मामले में उनकी मां प्रेमनगर के मोहल्ला भूड़ में रहने वाली रीना शर्मा ने पहली पत्नी काजल, उसकी बहन मोनी, बहनोई मोहन, भाई विकास और रुकमणी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रीना का कहना है कि उनके मोहल्ले में रहने वाली काजल ने नौ अक्तूबर 2021 को उनके बेटे के खिलाफ थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर रेप में जेल भिजवाने की धमकी दी थी। इस पर दस दिसंबर 2021 को दोनों का नोटरीशुदा विवाह हो गया। मगर दो महीने बाद ही आपसी स...