बदायूं, नवम्बर 3 -- बदायूं, संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर बिसौली कोतवाली पुलिस ने मौजमपुर के रहने वाले रामपाल की तहरीर पर उसकी पुत्रवधू दीप्ती और उसके परिजनों समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। मामला प्रवीन मिश्रा की मौत से जुड़ा है, जिसने फरवरी में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी थी। रामपाल ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बेटे प्रवीन मिश्रा की शादी वर्ष 2020 में बरेली के कुसमरा गांव की रहने वाली दीप्ती पुत्री पप्पू शर्मा से हुई थी। शादी के बाद से दीप्ती का व्यवहार पति के प्रति खराब था। वह आए दिन झगड़ा करती और मायके चली जाती थी। प्रवीन कई बार बच्चों की खातिर उसे वापस लाता रहा, लेकिन उसके स्वभाव में कोई बदलाव नहीं आया। रामपाल का आरोप है कि दीप्ती के अपने गांव के य...