पीलीभीत, जनवरी 16 -- विवाह समारोह में पीलीभीत आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता ने अपनी पुत्रवधु और उनके रिश्तेदारों पर पीटकर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर थाना जहानाबाद पुलिस ने पत्नी समेत आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरेली जिले के थाना बारादरी क्षेत्र के गुसाई गौटिया निवासी पन्नी लाल पुत्र होरीलाल ने कोर्ट के आदेश पर थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके पुत्र राजेश की शादी रामपुर जिले के थाना पुरानागंज के मोहल्ला बिलासपुर निवासी मीरा पुत्री दानचंद के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी पुत्रवधु पुत्र के साथ मारपीट करती थी। पुत्रवधु अपने अवैध संबंधों की वजह से उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। कई बार वह घर से बिना बताए चली गई थी। विरोध करने पर वह विवाद कर...