बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के बस्ती-महुली मार्ग के पंखोबारी पेट्रोल पंप के सामने विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दो लोगों को एंबुलेंस व एक घायल को बाइक से अस्पताल पहुंचाया। फार्मासिस्ट पीसी पांडेय ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। नगर थानाक्षेत्र के अगई भगाण निवासी सुरेंद्र, लालगंज थाना क्षेत्र के देईसांड़ अपनी ससुराल आए थे। पत्नी के साथ वापस घर जा रहे थे। पंखोबारी पेट्रोल पंप पर पहुंचने वाले थे कि सामने से बाइक से आ रहे लालगंज थानाक्षेत्र के बारंडा गांव निवासी नागेश प्रसाद शाही की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सुरेंद्र और उसकी पत्नी रेशमा गंभीर रूप से घायल हो गए। नागेश को भी काफी चोट आई हैं। घायलों को लेकर लो...