हमीरपुर, अगस्त 11 -- हमीरपुर। रक्षाबंधन पर्व पर पत्नी के साथ ससुराल आए एक शख्स की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। कानपुर नगर के मुहल्ला विनायकपुर निवासी 45 वर्षीय अजय पांडेय पुत्र प्रताप नारायण रक्षाबंधन पर्व के चलते शनिवार को अपनी पत्नी निधि को लेकर हमीरपुर ससुराल आए हुए थे। रविवार को दोनों लोग वापस कानपुर जाने की तैयारी में थे। लेकिन घर के लोगों ने उन्हें रोक लिया। जिस पर अजय पांडेय थाना सजेती के बिहारेश्वर मंदिर दर्शन करने के लिए अकेले बाइक से चले गए। दर्शन के बाद जब वह वापस लौट रहे थे तभी आनुपुर मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...