नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- राइज एंड फॉल शो को काफी पसंद किया गया है और इस शो का फिनाले भी हो गया है जिसके विनर हैं अर्जुन बिजलानी। ग्रैंड फिनाले के कई मोमेंट्स थे जो दर्शकों को पसंद आए, लेकिन एक मोमेंट है जो काफी चर्चा में है और वो है पवन सिंह और धनश्री वर्मा का। शो के दौरान दोनों के बीत काफी अच्छा बॉन्ड था और अब जब दोनों लंबे समय बाद मिले तो भोजपुरी स्टार ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया है।पवन सिंह ने पूरा किया वादा अशनीर ग्रोवर जो शो के होस्ट हैं वो पवन सिंह के आने के बाद पूछते हैं कि क्या आपने अपना प्रॉमिस पूरा किया धनश्री को गिफ्ट देने का? इस पर पवन बोलते हैं कि वह धनश्री के लिए साड़ी, चूड़ियां और बिंदी लेकर आए हैं। धनश्री इस गिफ्ट को पाकर खुश हो जाती हैं और वादा करती हैं कि वह इसे जरूर पहनेंगी।पवन बोले साड़ी के साथ बिंदी लगाना धनश्री फि...