नई दिल्ली, फरवरी 14 -- देशभर की विभिन्न अदालतों में घरेलू हिंसा और तलाक से जुड़े कई मामले सामने आते हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक घरेलू हिंसा के मामले में ऐसा रुख अपनाया, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है। दरअसल, घरेलू हिंसा का सामना कर रही पत्नी ने जब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया तो शीर्ष अदालत ने अहम टिप्पणी की। कोर्ट ने कपल को एकजुट करने की कोशिश करते हुए पति को चेतावनी दी कि यदि उसने पत्नी के साथ गलत व्यवहार किया तो उसे देश की सबसे खतरनाक अंडमान जेल में डाल दिया जाएगा और आदेश देंगे कि कोई भी कोर्ट जमानत न दे। इस मामले में पति ने अच्छे व्यवहार का भी हलफनामा दायर किया है। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और एनके सिंह ने यूपी के महराजगंज की महिला से 20 मिनट से अधिक समय तक हिंदी में बात की। इस दौरान, महिला ने बताया ...