उन्नाव, जुलाई 10 -- यूपी के उन्नाव जिले में पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलकर पति का सिर काट डाला और सिरकटी लाश फेंक दी। सिटी ड्रेन में अखलाक नगर निवासी इमरान खां उर्फ काले हत्याकांड में यह रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा हुआ है। इमरान की हत्या उसकी पत्नी ने विदेश से लौटे अपने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर करवाई थी। पुलिस ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। उसका दोस्त अभी फरार है। सोमवार सुबह कंचनखेड़ा के पास सिटी ड्रेन में कीचड़ में एक युवक की सिर कटी लाश मिली थी। उसकी शिनाख्त इमरान खां उर्फ काले निवासी अखलाक नगर गंगाघाट के रूप में हुई थी। बुधवार को इस मामले का खुलासा किया गया। पुलिस के अनुसार बदरका क्षेत्र के तुर्किहा बदरका गांव निवासी फरमान उर्फ चुन्ना और रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली 25 दिन...