अजमेर, फरवरी 15 -- भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी शनिवार को अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे। जहां उन्होंने पत्नी प्रीति अडानी के साथ मिलकर गरीब नवाज की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस दौरान उनके भाई राजेश और उनकी पत्नी भी साथ में थे। इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए उद्योगपति ने बताया कि यहां उन्होंने सभी के लिए बरकत और सलामती की दुआएं मांगी। यहां पहुंचने पर दरगाह के प्रमुख सैयद सलमान चिश्ती ने उनका स्वागत किया और उनके सिर पर साफा रखते हुए उन्हें दरगाह तक ले गए। इस दौरान अडानी हाथों में गुलाब के फूलों से भरी टोकरी हाथों में लेकर दरगाह तक पहुंचे और पूरी अकीदत के साथ गरीब नवाज की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस दौरान उनकी पत्नी ने भी साड़ी के पल्लू से सिर ढंककर चादर पर हाथ लग...