रामगढ़, मई 29 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर चैनगड़ा गांव के महतो टोला में मंगलवार की रात एक पारिवारिक विवाद मारपीट में बदल गया। इसमें 38 वर्षीय किशोरी महतो घायल हो गए। उनका आरोप है कि पत्नी नवमी देवी और 14 वर्षीय पुत्र बॉबी ने उनके साथ मारपीट की, साथ ही उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया। किशोरी महतो ने बताया कि वे काम से घर लौटे तो पत्नी घर पर नहीं थी और बेटा तेज आवाज में गाना बजा रहा था। उन्होंने बेटे से मां को फोन कर बुलाने को कहा और खाना देने की बात कही। इसी दौरान पत्नी घर पहुंची और विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इसके बाद दोनों ने मिलकर मारपीट की। वहीं, पत्नी नवमी देवी ने आरोपों से इनकार करते हुए बताया कि घटना के समय वह घर पर नहीं थीं। उनका कहना है कि किशोरी महतो शराब पीकर घर लौटे थे और बेटे द्वारा खाना न देने पर दोनो...