हाथरस, दिसम्बर 4 -- हाथरस। मुरसान क्षेत्र के गांव रायक निवासी व्यक्ति पर पत्नी व बेटी को बेरहमी से पीटने का आरोप है। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव रायक निवासी सुनीता पत्नी सतीश कुमार ने पति के खिलाफ मारपीट व जानलेबा हमले का मुकदम दर्ज कराया है। जिसमें सुनीता ने कहा है कि शाम को करीब 6 बजे उसके पति ने बुरी तरह से मारपीट की व गन्दी गाली देता रहा। विरोध करने पर उसको गिरा दिया। आरोप है कि गर्दन पर पेर रख कर जान से मारने का प्रयास किया। अपनी मां को बचाने आई बेटी के साथ भी मारपीट करने का आरोप है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...