अलीगढ़, जुलाई 27 -- n रोरावार थाना क्षेत्र के गोश्त वाली गली महफूज नगर में शुक्रवार को रात हुआ था झगड़ा लोधा, संवाददाता। रोरावार थाना क्षेत्र के गोश्त वाली गली के महफूज नगर में एक नशेड़ी ने अपनी पत्नी और बेटी को हथौड़ा मार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ महिला बेटी को लेकर रोरावर थाने पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घायल मां बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और महिला की तहरीर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि रोरावर थाना क्षेत्र के गोस्त वाली गली महफूज नगर निवासी फराह पत्नी मौसीन ने बताया कि उनका विवाह 8 वर्ष पूर्व मोसीन पुत्र इलियास निवासी गली नं 7 मक्का मस्जिद के पीछे बंसल हल चौधरी बाडा थाना सिकंदराऊ जिला हाथरस के साथ हुआ था। पति आये दिन नशा करके घर आता और घर में घुसते ही उलटे सीधे झूठ...