बक्सर, जुलाई 14 -- पेज तीन के लिए --- छानबीन पत्नी रीमा देवी और बच्चों के साथ दिल्ली में रहता था पुलिस ने रीमा को बरामद कर चंदन के हवाले कर दिया बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के मठिया मुहल्ले के एक शख्स ने यूपी के आजमगढ़ निवासी युवक के खिलाफ अपनी पत्नी व दो बच्चों को गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया है। मठिया मुहल्ला निवासी लल्लू राम के पुत्र चंदन कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि कुछ सालों पहले वह अपनी पत्नी रीमा देवी और बच्चों के साथ दिल्ली में रहता था। उसकी पत्नी वहीं एक जूता कंपनी में काम करती थी। उसी कंपनी में यूपी के आजमगढ़ जिले के बछवल का रहने वाला अभिषेक अस्थाना भी काम करता था। वहीं दोनों के बीच दोस्ती हो गई। करीब एक साल पहले अभिषेक रीमा को लेकर कहीं चला गया। फिर उसने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रीमा को बरामद किय...