मोतिहारी, अगस्त 11 -- पताही। पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकितवल से पत्नी व बच्चे पर जानलेवा हमला करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चकितवल निवासी दिनेश बैठा शनिवार की रात्रि नशे की हालत में अपनी पत्नी व बच्चे के साथ मारपीट की जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट में उनका सिर फट गया जिसका इलाज पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। सूचना पर पहुंच पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार, दारोगा दीपनारायण प्रसाद मौके पर पहुंच आरोपी को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष बबन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया था जिसका आवेदन प्राप्त हुआ है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...