दुमका, सितम्बर 22 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। आमचूआँ मे नानी व नतनी की हत्या के मामले मे 24 घंटे के अंदर पुलिस मामले का उद्वेदन कर दी। अपनी दूधमुही बेटी के सामने ही अपनी पत्नी व नानी सास की हत्या करने के मामले में आरोपी दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दी।शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम आमचुआँ में शुक्रवार की रात एक ही घर के दो महिला की हत्या करने के मामले में अज्ञात केवल प्राथमिक की दर्ज की गई थी । इस सूचना के सत्यापन में घटनास्थल आमचुआँ पहुंचने पर वहाँ घर के आंगन में सोना बास्की (उम्र करीब 70 वर्ष, ) व नतनी सोना मुर्मू उम्र( करीब 19 वर्ष) का शव पाया गया। घटनास्थल पर उपस्थित मृतकों के परिजन से पता चला कि घर में इन दोनों के अलावा मृतिका सोना मुर्मू का पति एवं उनकी माता पिता भी रहते हैं। परन्तु घटना के समय घर पर दोनों अक...