पटना, सितम्बर 21 -- पटना कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा अपार्टमेंट के दसवीं मंजिल से गिरकर कुल्हरिया कॉम्प्लेक्स के मालिक स्वर्गीय अजीत सिंह के पुत्र विक्रम सिंह की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की रात करीब दो बजे की है। भोजपुर जिले के कुल्हड़िया निवासी विक्रम पत्नी के साथ शुक्रवार की रात आरपीएस मोड़ स्थित फ्लैट से ग्रांड प्लाजा गए थे। वहां दसवीं मंजिल पर रहने वाले दोस्त बिल्डर के पुत्र नेदाल के फ्लैट में क्रिकेट मैच देखने के साथ ही वहां खाना खाने का इंतजाम था। खाना खाने के बाद देर रात दो बजे फ्लैट से विक्रम पत्नी के साथ बाहर आए। इसी दौरान सीढ़ी के पास रेलिंग की तरफ लुढके और दसवीं मंजिल से नीचे गिर गए। घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है। वरी...