पटना, जून 22 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव पिछले महीने दूसरी बार पिता बने। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने बेटे को जन्म दिया। उनकी डिलीवरी कोलकाता के एक अस्पताल में हुई। इसके बाद सवाल उठने लगे कि पटना के अच्छे अस्पताल छोड़कर तेजस्वी ने अपनी पत्नी की डिलीवरी कोलकाता में क्यों कराई थी। अब खुद तेजस्वी यादव ने इसका कारण बताया है। एएनआई को दिए इंटरव्यू में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी पत्नी 9 महीने कोलकाता में ही रही थीं। उन्होंने कहा कि अस्पताल की वजह से ऐसा नहीं हुआ। दरअसल, वह बहुत व्यस्त रहते हैं। माता (राबड़ी देवी) और पिता (लालू यादव) भी व्यस्त रहते हैं। ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान 24 घंटे कोई परिवार का देखरेख करने वाला चाहिए। यह भी पढ़ें- .एजाज खान नाम रख लेते; तेजस्वी यादव न...