पटना, जुलाई 31 -- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया था। तेजस्वी यादव को पहले से एक बेटी भी है। तेजस्वी यादव के बेटे का नाम इराज है। बेटे के नाम को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। तेजस्वी ने अपने बेटे का पूरा नाम इराज लालू यादव बताया था। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने अब अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पूरे परिवार की तस्वीर शेयर की है। शायद यह पहला मौका है जब तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी राजश्री, बेटी कात्यायनी और बेटे इराज के साथ अपनी कुछ फैमिली फोटो एक्स पर शेयर की है। इसमें से एक तस्वीर में तेजस्वी यादव की गोद में उनकी बेटी कात्यायनी नजर आ रही है। उनके पास खड़ी उनकी पत्नी राजश्री की गोद में उनका बेटा इराज नजर आ रहा है। एक अन्य तस्वीर में तेजस्वी यादव की गोद में उनका बेटा नजर आ रहा है और उनक...