गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- बेलघाट, हिन्दुस्तान संवाद बेलघाट के बेइलीकुंड ग्राम पंचायत के बसही गांव में पत्नी की हत्या कर गड्ढे में शव दफनाने वाले पति अर्जुन को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस कस्टडी में उसने कहा कि पत्नी किसी दूसरे से बातचीत करती थी, इसीलिए हत्या की है और इसका कोई पछतावा नहीं है। वहीं, अर्जुन के पिता ने कहा कि बहू की हत्या करने के आरोपी बेटे को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उससे कोई हमदर्दी नहीं है। खुद ही पिता श्याम नारायण ही तहरीर देकर केस दर्ज कराए। जानकारी के मुताबिक, बेईली कुंड निवासी अर्जुन लुधियाना में मजदूरी का करता है। 15 दिन पूर्व वह घर आया था। पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि पत्नी खुशबू के पास एक मोबाइल फोन था। उसे संदेह था कि वह किसी से फोन पर बात करती रहती थी। मेरे पूछने पर भी वह नहीं बताती थी। इसे लेकर के 2...