रामपुर, दिसम्बर 28 -- कोतवाली शहर क्षेत्र में पत्नी मायके से नहीं आई तो पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। एक माह पहले हुई शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पति को मुरादाबाद कॉसमॉस में भर्ती कराया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के घेर मर्दान खां का है। मोहल्ला निवासी एक युवक की शादी एक माह पहले हुई थी। शादी के अगले दिन ही पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हो गया। शादी के 3 दिन बाद पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। इस दौरान पति ने कई बार पत्नी को अपने घर लाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। बताते हैं 2 दिन पहले पति ससुराल गया था और पत्नी को साथ चलने की अपील की। लेकिन पत्नी ने ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया। पत्नी से आहट पति ने कीटनाशक पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद पति की हालत बिगड़ी तो उसे शहर के ही किसी ...