नई दिल्ली, फरवरी 28 -- पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत, अनोखा और खास रिश्ता होता है। ये दुनिया का इकलौता ऐसा रिश्ता है जिसमें दो अनजाने लोग, एक-दूसरे का हर सुख-दुख में साथ निभाते हुए, जीवन भर साथ चलने की कसमें खाते हैं। प्यार, समर्पण और विश्वास से भरे इस रिश्ते में एक दूसरे के प्रति सम्मान होना बहुत जरूरी है। सम्मान की कमी होने पर, इस रिश्ते की खूबसूरती खोने लगती है और कभी-कभी तो यह रिश्ता टूटने की कगार तक पहुंच जाता है। कई बार जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है, जिससे आपके पार्टनर के सम्मान को ठेस पहुंच सकती है। ये गलतियां पति और पत्नी दोनों से हो सकती हैं लेकिन फिलहाल हम सिर्फ पत्नियों की बात करेंगे। तो चलिए जानते हैं पत्नियों को अपने रिश्ते का मान-सम्मान बनाए रखने के लिए कौन से बिहेवियर को अवॉइड करना चाहिए।हमेशा तेज ...