नई दिल्ली, जुलाई 29 -- उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में शराब पीने के बाद पत्नी को पीट रहे ग्राम प्रधान को उसकी पत्नी और दो बेटों ने पीट कर मार डाला। वारदात करने के बाद शव गांव के बाहर झाड़ियों में फेंक दिया। सुबह शव मिलने के बाद छानबीन शुरू हुई। छानबीन में पत्नी-बेटों द्वारा ही हत्या का भेद खुला तो पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। संभरपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय प्रेमनारायण कमल बैरी दरियाव गांव के प्रधान थे। शराब पीने के कारण उनका घर में अक्सर झगड़ा होता था। रविवार रात को भी नशे की हालत में घर पहुंचे थे। इसके बाद ग्राम प्रधान और पत्नी शिवदेवी से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ गया। परिजनों ने बताया कि इसके बाद उसने शिवदेवी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मां को बचाने का प्रयास कर रहे नाबालिग बेटों से भी मारपीट होने लगी। इसी दौरान पिटाई से अंद...