नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 11 -- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में पत्नी व दो मासूम बच्चियों की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रदीप कश्यप ने बताया है कि परिवार की हत्या के बाद वह खुद भी आत्महत्या करना चाहता था। आरोपी ने बताया कि इसके लिए उसने धारदार हथियार से अपने हाथ की नस काटने का प्रयास किया था, लेकिन वह इसके लिए हिम्मत नहीं जुटा सका। आरोपी बाद में पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रदीप के हाथ में हथेली के पास कट का निशान मिला है। वहीं, मृतकों जयश्री और दोनों बच्चियों के गले पर निशान मिले हैं। पुलिस ने रविवार दोपहर बाद जयश्री और दोनों बच्चियों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। परिजन शव लेकर बुलंदशहर स्थित डिबाई के औरंगाबाद गांव के लिए रवाना हो गए।...