प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 29 -- कुंडा, संवाददाता। मानिकपुर कस्बे की एक विवाहिता को उसके पति ने मारपीट कर दो बच्चों सहित घर से निकाल दिया। पीड़िता ने गुरुवार को सीओ कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई।मानिकपुर के अभिषेक जायसवाल की शादी किरन से 12 साल पहले हुई थी। उसे 10 साल की बेटी और तीन साल का बेटा है। किरन का आरोप है कि पति अक्सर उसे शराब के नशे में मारता-पीटता है। बुधवार रात 10 बजे उसे फिर शराब पीकर मारापीटा और बच्चों सहित घर से निकाल दिया। पीड़िता ने सीओ कार्यालय पहुंचकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...