लखनऊ, अक्टूबर 29 -- विवाहिता ने पति, सास व अन्य के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा साली के खाते में 9.50 लाख रुपये देखकर कोर्ट मैरिज की लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक युवक ने साली के खाते में 9.50 लाख रुपए देख उससे कोर्ट मैरिज कर ली और पत्नी को पीटकर बच्चों सहित घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति, सास व अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सुशांत गोल्फ सिटी के देवामऊ निवासी ज्योति के मुताबिक 26 नवंबर 2021 को उसकी शादी बुद्धाखेड़ा निवासी अरविंद से हुई थी। शादी के बाद पति व ससुराल वाले मानसिक, शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। 4 सितंबर को उसकी सास रानी ने मारपीट करते हुए घर से भगा दिया और कहा कि अरविंद ने दूसरी शादी कर ली है। पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने भी उसकी पिटाई की। पीड़िता दो बच्चों के स...