हापुड़, जुलाई 14 -- थाना इलाके के गांव नवादा में सुबह सवेरे एक पेट्रोल पंप स्वामी मॉर्निंग वॉक पर गया, जो वापस लौट कर कमरे में चला गया। अपने कमरे में खुद की रिवाल्वर से दीवार में गोली मारी। गोली की आवाज सुन पत्नी और दोनों बच्चे कमरे में दौड़ कर पहुंच गए। जिन्होंने पूछा तो मैं आत्महत्या कर रहा हूं बोलते हुए गोली माथे पर मार ली। गोली लगते ही लहूलुहान होकर व्यपारी बैड पर गिर गया जबकि पत्नी-बच्चों की चीख निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारण की जांच के लिए पुलिस टीम काम कर रही है। जबकि व्यापारी को कई महीने से मानसिक तनाव में बताया जा रहा है। थाना क्षेत्र के गांव नवादा में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक पेट्रोल पंप मालिक ने अपने ही घर में रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत...