रायपुर, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश को दहला दिया है। इस हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्टील कारोबारी को भी गोली लगी, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। कारोबारी दिनेश मिरानिया पत्नी और बच्चों के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। आतंकियों ने दिनेश मिरानिया को पत्नी, बेटे और बेटी की आंखों के सामने गोली मार दी। पत्नी के चेहरे पर बारूद के छींटे पड़े हैं। घटना के बाद से बच्चे काफी दहशत में है।शादी का सालगिरह मनाने गए थे बता दें कि मृतक कारोबारी दिनेश मिरानिया रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी थे। वे 17 अप्रैल को परिवार के साथ अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने पहलगाम गए थे। मंगलवार को उनकी शादी की सालगिरह थी। आतंकियों की वजह से खुशी के लम्हे गम में बदल गए। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि मृतक दिन...