संवाददाता, अक्टूबर 23 -- पति-पत्नी के बीच मामूली नोंकझोंक होना कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती लेकिन कभी-कभी ये नोंकझोंक किसी बड़ी घटना का कारण बन जाती है। यूपी के लखीमपुर के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के बम्हौरी गांव में ऐसी ही एक घटना सामने आई है। यहां घरेलू विवाद के चलते विवाहिता ने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। उधर कार्रवाई के डर से युवक ने ऐरा पुल से शारदा नदी में छलांग लगा दी। जिसकी तलाश की जा रही है। गांव पहुंची धौरहरा पुलिस ने महिला के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बम्हौरी गांव के रहने वाले रामनिवास उर्फ गोलू और उसकी पत्नी 25 वर्षीय पूनम के बीच बुधवार रात कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद पूनम ने देर रात घर में ही फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। आधी रात को रामनिवास ने पत्नी का शव लटकते देखा तो उसने परिजनों को बुलाया और पून...