हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 21 -- यूपी के आगरा में थाना बसई अरेला गांव में बीते माह युवक ने पत्नी व उसके प्रेमी की गालियों से आहत होकर जान दी थी। वह उनके प्रेम संबंधों का विरोध कर रहा था। डीसीपी से शिकायत के बाद थाना पुलिस ने आरोपी प्रेमी और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पप्पू खान निवासी गांव बसई अरेला ने डीसीपी पूर्वी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि भाई जलालुद्दीन की पत्नी मुबीना से पड़ोसी राजू पुत्र कमरुद्दीन के प्रेम संबंध थे। आए-दिन राजू भाई जलालुद्दीन के घर आ जाता था। मुबीना से अकेले में बातें करता था। उनके प्रेम संबंधों का जलालुद्दीन विरोध कर रहा था। विरोध को लेकर राजू और मुबीना उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पप्पू खान के अनुसार बीते माह राजू मुबीना से कमरे में कुछ बात कर रहा था। इसका भाई जलालुद्दीन द्वारा विरोध किय...