हापुड़, जून 19 -- मेरठ के एक युवक ने स्याना निवासी पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या कराने के प्रयास का आरोप लगाया है। पीडि़त युवक ने इस संबंध में तमाम अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जान माल का खतरा बताया है। जिसमें स्पष्ट लिखा है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर मेरी हत्या करा सकती है। जिसके बाद दोनों पक्षों की बहादुरगढ़ क्षेत्र में पंचायत हुई है। मेरठ के जागृति विहार में रहने वाले एक युवक का विवाह इसी वर्ष सात फरवरी को स्याना के बुगरासी चौकी क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुआ था। पीडि़त का आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी का स्वभाव बदल गया था। आरोप है कि इस दौरान अधिकांश समय पत्नी ने अलग बिताया। दो जून की रात को वह गुरुग्राम से मेरठ जा रहा था। इस बीच एक बाइक पर सवार दो युवक उसका पीछा कर रहे थे। मुरादनगर नहर से मोदीनगर के बीच पहुंचने पर ...